logo-image

मिर्जापुर : कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन और जनरेटर रूम में लगी अचानक आग

जानकारी के अनुसार ड्राइवर सूझ-बूझ दिखाते हुए जनरेटर रूम और पार्सल कोच को ट्रेन से अलग कर दिया है.

Updated on: 09 May 2019, 01:10 PM

highlights

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कैलाहाट की घटना

ट्रेन ड्राइवर के सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा टला 

घटना से दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित हो गया है

नई दिल्ली:

मिर्जापुर के कैलाहाट में कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन और जनरेटर रूम में अचानक आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार ड्राइवर सूझ-बूझ दिखाते हुए जनरेटर रूम और पार्सल कोच को ट्रेन से अलग कर दिया है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना से दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित हो गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.


इससे पहले 23 अप्रैल को भी ग्वालियर-बीना-दमोह ट्रेन में मंगलवार दोपहर लगभग 12:40 बजे तरावट और बिलोनिया स्टेशन के बीच गुना आते समय अचानक इंजन में आग लग गई थी. हालांकि इसमें घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ. गुना-ग्वालियर रेलवे सेक्शन इंजीनियर चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुना से 10 किलोमीटर दूर तरावटा व गुना स्टेशन के बीच इंजन में से धुआं निकलते दिखा तो इंजन स्टाफ ने तुरंत ट्रेन रोक दी.

उन्होंने बताया कि गुना से आये अग्निशमन वाहन ने डिब्बों से अलग किये इंजन की आग बुझाई और इसके दो घंटे बाद गुना से पहुंचे दूसरे इंजन की मदद से यात्री गाड़ी को गंतव्य तक ले जाया गया था.