मिर्जापुर : कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन और जनरेटर रूम में लगी अचानक आग

जानकारी के अनुसार ड्राइवर सूझ-बूझ दिखाते हुए जनरेटर रूम और पार्सल कोच को ट्रेन से अलग कर दिया है.

जानकारी के अनुसार ड्राइवर सूझ-बूझ दिखाते हुए जनरेटर रूम और पार्सल कोच को ट्रेन से अलग कर दिया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मिर्जापुर  : कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन और जनरेटर रूम में लगी अचानक आग

कामाख्या एक्सप्रेस में लगी आग

मिर्जापुर के कैलाहाट में कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन और जनरेटर रूम में अचानक आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार ड्राइवर सूझ-बूझ दिखाते हुए जनरेटर रूम और पार्सल कोच को ट्रेन से अलग कर दिया है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना से दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित हो गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

Advertisment

इससे पहले 23 अप्रैल को भी ग्वालियर-बीना-दमोह ट्रेन में मंगलवार दोपहर लगभग 12:40 बजे तरावट और बिलोनिया स्टेशन के बीच गुना आते समय अचानक इंजन में आग लग गई थी. हालांकि इसमें घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ. गुना-ग्वालियर रेलवे सेक्शन इंजीनियर चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुना से 10 किलोमीटर दूर तरावटा व गुना स्टेशन के बीच इंजन में से धुआं निकलते दिखा तो इंजन स्टाफ ने तुरंत ट्रेन रोक दी.

उन्होंने बताया कि गुना से आये अग्निशमन वाहन ने डिब्बों से अलग किये इंजन की आग बुझाई और इसके दो घंटे बाद गुना से पहुंचे दूसरे इंजन की मदद से यात्री गाड़ी को गंतव्य तक ले जाया गया था.

HIGHLIGHTS

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कैलाहाट की घटना

ट्रेन ड्राइवर के सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा टला 

घटना से दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित हो गया है

Source : News Nation Bureau

mirzapur Fire breaks out in train Fire breaks out in Kamakhya Express Kamakhya Express fire in Kamakhya Express
Advertisment