शिमला के ब्रिटिशकालीन ग्रैंड होटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

शिमला के एक होटल में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
शिमला के ब्रिटिशकालीन ग्रैंड होटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

सांकेतिक चित्र

शिमला के ब्रिटिशकालीन ग्रैंड होटल में सोमवार को आग लग गई, जिससे होटल का एक हिस्सा जलकर राख हो गया। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने यह जानकारी दी. हाल ही में रेनोवेट किया गया होटल का मायो ब्लॉक आग में पूरी तरह नष्ट हो गया। चूंकि इमारत की मरम्मत चल रही थी इसलिए घटना के दौरान होटल में कोई गेस्ट मौजूद नहीं था.

Advertisment

शिमला के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने आईएएनएस से कहा कि नजदीकी इमारतें सुरक्षित हैं और आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.  आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. प्रसिद्ध काली बाड़ी मंदिर के पास स्कैंडल पॉइंट के करीब स्थित यह होटल ब्रिटिश काल में बनाया गया था. आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इस आग पर आसानी से काबू पा लिया गया और किसी भी प्रकार के जान और माल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.

Fire fighting operation successful 5 fire tenders are spot Himachal Pradesh: Fire breaks out in a hotel in Shimla Shimla Fire in hotel
      
Advertisment