/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/05/fire-56.jpg)
मुंबई: हैंगिंग गार्डन के पास इमारत में आग( Photo Credit : प्रतिकात्मक इमेज)
मुबंई के मालाबार पहाड़ी पर हैंगिंग गार्डन के पास एक इमारत में भयानक आग लग गई. दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत और बचाव काम जारी है.
एएनआई के मुताबिक अब तक आठ लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर 12 दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई. आग बुझाने का काम जारी है. वहीं इमारत में फंसे लोगों को भी निकाला जा रहा है. सबसे पहले तीन लोगों को बाहर निकाला गया. अब तक कुल आठ लोगों को बचाने की खबर है.
Mumbai: Till now eight persons have been rescued from the building at Malabar Hill, where a fire broke out earlier today. Fire fighting and rescue operations underway. #Maharashtrapic.twitter.com/TvgW3LuLiI
— ANI (@ANI) February 5, 2020
इसे भी पढ़ें:निर्भया केस: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोषी अक्षय की दया याचिका खारिज की
आग किस वजह से लगी अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है. वहीं आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. इमारत से निकाले गए लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है.
Source :