/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/21/57-train.jpg)
फोटो: ANI
नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस की चार एसी बोगियां आग से जलकर खाक हो गई।
सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिरलानगर स्टेशन के करीब दोपहर 12 बजे ट्रेन में आग लगी और कुछ ही मिनटों में सभी बोगियां जलकर खाक हो गई।
हालांकि इस दुर्घटना में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
चश्मदीदों के अनुसार ट्रेन के एसी कोच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। मौके पर दमकल, राहत बचाव टीम, और पुलिस बल तैनात है।
अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है।
#UPDATE Fire broke out in 4 coaches of Andhra Pradesh Express near Birlanagar station in Gwalior. Fire under control now. All passengers safe #MadhyaPradesh (Earlier visuals) pic.twitter.com/QjZIrGaqOR
— ANI (@ANI) May 21, 2018
रेलवे अधिकारी के मुताबिक ट्रेन के बी-6 और बी-7 कोचों में सबसे पहले आग लगी थी।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। आग लगने के कारण इस रूट पर ट्रेनों के आवागमन को बंद कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उत्तर रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 1322 है। वहीं ग्वालियर स्टेशन मैनेजर का नंबर- 0751-2340706 है।
और पढ़ें: केरल: तेजी से फैल रहा नीपा वायरस, अब तक 3 की मौत - केंद्रीय दल रवाना
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us