/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/03/89-mandir.jpg)
तमिलनाडु के मदुरई मीनाक्षी अम्मां मंदिर में लगी आग (फोटो-pti)
तमिलनाडु के मदुरई मीनाक्षी अम्मां मंदिर परिसर में भीषण आग लगने से 40 दुकानें जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की रात तकरीबन 10 बजे आग एक खिलौने की दुकान में लगी थी। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 60 फायर के दस्ते पहुंचे थे और पांच घंटे की जद्दोजहद के बाद इसपर काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी इसकी जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है।
Fire breaks out at Madurai’s Meenakshi Amman temple complex near east entrance.More than 5 fire tenders at the spot. No injuries or casualties reported #TamilNadupic.twitter.com/iz1o4FGV6H
— ANI (@ANI) February 2, 2018
और पढ़ें: हरियाणा में कश्मीरी छात्रों पर हमला, सीएम महबूबा ने कहा- खट्टर सरकार करे कार्रवाई
मदुरई के डीएम वीरा राघवा ने बताया, 'मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, आग के मुख्य मंदिर में पहुंचने से पहले ही उसपर काबू पा लिया गया था।'
उन्होंने कहा कि मंदिर में आग बुझाने के लिए मॉडर्न फायर सिस्टम नहीं है। आगजनी उस समय हुई जब मंदिर परिसर में स्थित दुकानों को मंदिर से हटाने की बात चल रही थी।
और पढ़ें: सावधान! आंखों के कैंसर में लापरवाही से हो सकता है जान को खतरा
Source : News Nation Bureau