logo-image

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

तमिलनाडु के विरुधुनगर से एक बेहद की दुखद घटना सामने आ रही है. यहां के एक पटाखा में भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत बताई जा रही है.

Updated on: 12 Feb 2021, 05:25 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के विरुधुनगर से एक बेहद की दुखद घटना सामने आ रही है. यहां के एक पटाखा में भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत बताई जा रही है, जबकि करीब 14 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद है, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पटाखा फैक्ट्री में आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं.

और पढ़ें: नाबालिग बच्ची के गर्भ से गायब हुआ 4 हफ्ते का भ्रूण, CID करेगी मामले की जांच

वहीं विरुधुनगर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने कहा, 'तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है.'

पीएमओ ने बताया, 'PMNRF से तमिलनाडु के विरुधनगर में जान गंवाने वालों के करीबी परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे को स्वीकृति मिली है. गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.' 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, 'तमिलनाडु के विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में आग के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन लोगों के बारे में सोचकर दिल दहल जाता है, जो अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. मैं राज्य सरकार से तत्काल बचाव और राहत पहुंचाने की अपील करता हूं.'