/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/19/fire-58.jpg)
सिलवासा की रासायनिक फैक्ट्री में लगी आग (ANI)
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली में भीषण आग लगने की सूचना आ रही है. सूचना पर पहुंचे फायर टेंडर आग बुझाने के काम लगे हुए हैं. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों को घटनास्थल से हटा दिया है.
Dadra and Nagar Haveli: Fire breaks out at a chemical factory in Silvassa; eight fire tenders are at the spot. pic.twitter.com/Zbm9mbTWFH
— ANI (@ANI) May 19, 2019
दादरा और नगर के सिलवासा में रासायनिक फैक्ट्री स्थित है. रविवार देर शाम रासायनिक कारखाने में आग लग गई. फैक्ट्री से उठता धुआं देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. कर्मचारियों ने जैसे-तैसे फैक्ट्री से भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग में काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.