logo-image

दिल्ली के मायापुरी फेज-2 की एक फैक्ट्री में लगी आग

दिल्ली के मायापुरी फेज-2 की एक फैक्ट्री में लगी आग

Updated on: 16 Sep 2021, 12:05 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी के मायापुरी फेज-2 इलाके में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े नौ बजे हादसे की सूचना मिली। उन्होंने कहा, मौके पर कुल 17 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है।

पश्चिमी दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्र में डीडी मोटर्स के पास स्थित फैक्ट्री से काले धुएं की लपटें निकलती देखी जा सकताी हैं।

डीएफएस निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है जबकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

यह घटना दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में एक गोदाम में लगी आग के ठीक दो दिन बाद हुई है, जहां प्लास्टिक का सामान रखा गया था। आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.