दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में जेजे क्लस्टर में बुधवार को आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि बुलंद मस्जिद मजारवाला रोड के जेजे क्लस्टर में आग लगने की सूचना दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर मिली।
गर्ग ने कहा, मौके पर दमकल की कुल 12 गाड़ियां पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग की वजह से कई सिलेंडर ब्लास्ट भी हुए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS