दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के सेमिनार रूम में लगी आग

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के सेमिनार रूम में लगी आग

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के सेमिनार रूम में लगी आग

author-image
IANS
New Update
Fire break

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

राष्ट्रीय राजधानी में लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के सेमिनार कक्ष में सोमवार को आग लग गई।

Advertisment

एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें मध्य दिल्ली से महज चार किलोमीटर दूर एलएनजेपी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में रात 12 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को तत्काल सेवा में लगाया गया।

अधिकारी ने कहा, फायरमैन ने दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया और अब कूलिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

अधिकारी ने कहा कि आग अस्पताल के भूतल पर एक सेमिनार कक्ष में चाजिर्ंग उपकरण, बैटरी और गद्दे में लगी।

अधिकारी ने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ, हालांकि, संपत्ति का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा, सभी मरीज सुरक्षित हैं।आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

आग से संगोष्ठी कक्ष में बेड और दीवारों के साथ फर्नीचर जल गया।

यह घटना उसी दिन की है जब राष्ट्रीय राजधानी के गांधी नगर इलाके में कपड़े के गोदाम में आग लग गई थी। इस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment