पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में क्लब रोड स्थित ट्रॉय लाउंज और बार में गुरुवार को भीषण आग लग गई।
दमकल विभाग ने कहा, हमें दोपहर करीब 1.30 बजे घटना की सूचना मिली और दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, शुरूआत में, तीन दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया था। बाद में, नौ और आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। ट्रॉय लाउंज और बार में आग लगी और इमारत की अन्य मंजिलों में फैल गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।
दमकल अधिकारियों की मदद के लिए स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस सेवाओं को भी लगाया गया है।
पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS