दिल्ली में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार को भी दिल्ली के नारायणा में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय प्रशासन और दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी हैं. आग की भयावहता इतनी थी कि देखते ही देखते पूरा इलाका धुंए के गुबार में डूब गया. आग लगभग सोमवार सुबह 11:00 बजे के आसपास लगी थी. सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर लगभग आधा घंटा देर से पहुंची.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग काफी भीषण थी. उसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देने का बावजूद पहुंचने में 30 से 40 मिनट का वक्त लग गया. पहले आधा दर्जन गाड़ियां भेजी गई थी, लेकिन जब आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया तो मौके पर और गाड़ियां बुलानी पड़ीं. फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
मौके पर फायर ब्रिगेड के कई आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. स्थानीय पुलिस के अलावा एंबुलेंस भी पहुंच गई हैं. इलाके के लोगों में आग लगने से काफी दहशत है. आग लगने के कारणों की पड़ताल भी साथ-साथ शुरू कर दी गई है.
Source : Wajid Ali