लखनऊ में किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार शाम भीषण आग लग गयी। आग की खबर सुनते ही मरीजों और अस्पताल के स्टाफ में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स, डीएम राज कौशल, एसएसपी दीपक कुमार और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं।
जानकारी के मुताबिक आग ट्रॉमा सेंटर के सेकेंड फ्लोर पर लगी थी। ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के मरीजों को बाहर निकाल लिया गया। अधिकारिक सूचना के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है।
आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
सेकेंड फ्लोर में आग लगने की खबर पर ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर के मरीजों को बाहर निकाल लिया गया। कई मरीजों के वेंटिलेटर पर होने के चलते काफी समस्या भी आई। आनन-फानन में मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
इस दौरान पूरी शहमीना शाह रोड बंद कर दी गई। आग की घटना पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कमिश्नकर को जांच के आदेश दिए हैं, और तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है।
और पढ़े: यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार 5 सालों में 70 लाख लोगों को देगी रोजगार, युवा कौशल दिवस पर ऐलान
Source : News Nation Bureau