उत्तर प्रदेश महाधिवक्ता के कार्यालय में रविवार को भीषण आग लग गई। कार्यालय डॉ भीम राव अंबेडकर भवन में स्थित है।
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), शैलेश कुमार ने कहा: अग्निशमन में लगी कुल 15 दमकल गाड़ियां। 5वीं से 8वीं मंजिलें इससे प्रभावित हुईं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक सरकार के तमाम मुकदमों की फाइलें यहां आठवीं मंजिल पर रखी हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ा रुख अपनाया है और जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने घटना के कारणों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है जिसमें एसपी सिटी, एडीएम, दमकल अधिकारी और अतिरिक्त कानूनी सलाहकार शामिल हैं।
समिति रविवार रात अपनी रिपोर्ट देगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS