कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर
फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादास्पद ट्वीट करने के बाद हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मंगलवार को शिरीष कुंदर ने योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कई ताबड़तोड़ ट्वीट किए थे।
शिरीष ने ट्वीट किया, 'यह उम्मीद करना कि एक गुंडा गुंडागर्दी करना छोड़ देगा अगर उसे शासन करने की आजादी दे दी जाए, कुछ ऐसा ही लगता है जैसे एक रेपिस्ट रेप करने की आजादी मिलने पर रेप करना छोड़ दे।' वहीं इसके बाद भी शिरीष कुंदर नहीं रुके और उन्होंने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए।
ये भी पढ़ें: 'फिलौरी' फिल्म रिव्यू: अनुष्का शर्मा, दिलजीत की कॉमेडी दर्शकों को हंसाने में रही नाकामयाब
UP: FIR registered in Hazratganj against filmmaker and Farah Khan's husband Shirish Kunder for his tweet against UP CM Yogi Adityanath. pic.twitter.com/X2Kgmds3u3
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2017
शिरीष ने अगला ट्वीट किया, 'अगर इसी लॉजिक के हिसाब से देखा जाए तो दाउद इब्राहिम को सीबीआई का डायरेक्टर और विजय माल्या को आरबीआई का गवर्नर बना देना चाहिए।' हालांकि, बाद में शिरीष ने अपने सभी ट्वीट डिलीट कर दिए। लेकिन मीडिया में उनके ट्वीट की खबरों ने जोर पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: कोलकाता नाइटराइडर्स मामला: शाहरुख खान, गौरी खान और जूही चावला को कारण बताओ नोटिस
Source : News Nation Bureau