यूपी चुनाव: आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एआईएमआईएम नेताओं पर मामला दर्ज

यूपी चुनाव: आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एआईएमआईएम नेताओं पर मामला दर्ज

यूपी चुनाव: आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एआईएमआईएम नेताओं पर मामला दर्ज

author-image
IANS
New Update
FIR Photo

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मुजफ्फरनगर में मंगलवार को एक जनसभा आयोजित कर आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment

कोतवाली थाना प्रभारी (एसएचओ) आनंद देव मिश्रा ने बताया कि इंतेजार और पार्टी के 23 अन्य कार्यकर्ताओं पर इनियाजुपुरा गांव में जनसभा करने के लिए भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इंतेजार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वहां कोई जनसभा आयोजित नहीं की थी, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट के लिए एकत्र हुए थे।

इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बिना अनुमति जनसभा आयोजित की गई और वहां एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया गया।

चुनाव आयोग ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी तरह की रैली या प्रचार सभा पर 15 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment