logo-image

कांग्रेस नेता ने इस मामले में RSS चीफ मोहन भागवत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने मोहन भागवत के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उचित कार्रवाई की मांग की है

Updated on: 30 Dec 2019, 06:58 PM

हैदराबाद:

RSS चीफ मोहन भागवत के खिलाफ हैदराबाद में सोमवार को केस दर्ज किया गया है. केस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव ने दर्ज कराया है. हनुमंत राव ने हैदराबाद के एलबी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मोहन भागवत के उस बयान के खिलाफ दर्ज कराई गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 130 करोड़ भारतीय हिंदू हैं. कांग्रेस ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उचित कार्रवाई की मांग की है. 

यह भी पढ़ें- भारतीय रेलवे रिपोर्ट कार्ड 2019: सुरक्षा-लेटलतीफी समेत इन समस्याओं से मिल रहा छुटकारा, जानें आपके लिए क्या बदला 

वहीं एलबी नगर पुलिस ने कहा कि वे अभी इस शिकायत के आधार पर केस दर्ज नहीं किया है. साथ ही कहा कि इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए कानूनी राय ले रहे हैं. पिछले दिनों क्रिसमस के अवसर पर मोहन भागवत ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विजय संकल्प शिविर में कहा था कि भारत परंपरागत रूप से हिंदूवादी हैं. देश के सभी 130 करोड़ भारतीय हिंदू हैं. उसका धर्म, रहन-सहन और संस्कृति भले ही अलग हो. सभी लोग हिंदू समाज से आते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं और उनसे प्यार करते हैं. मां भारती के लाल भले ही जो भाषा बोलते हैं, कौन से धर्म को मानते हैं. किसकी पूजा करते हैं या नहीं इससे कोई मतलब नहीं है. ये सभी मां भारती के लाल हैं और हिंदू हैं.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी - नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले पेरेंट्स हो जाएं खुश, अब केवल इतनी ही बढ़ सकेगी फीस

शिविर में दिए गए बयान में मोहन भागवत ने कहा था कि संघ भारत की 130 करोड़ आबादी को हिंदू समाज के रूप में मानता है, चाहे उनका धर्म और संस्कृति कुछ भी हो. उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति पर ध्यान दिए बिना, जो लोग राष्ट्रवादी भावना रखते हैं और भारत की संस्कृति तथा उसकी विरासत का सम्मान करते हैं, वे हिंदू हैं और आरएसएस देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है.

यह भी पढ़ें- ड्रग डीलर के साथ सोया था यह फेमस फेमस सिंगर, अब पत्नी का आया रिएक्शन

मोहन भागवत ने आगे कहा था कि संपूर्ण समाज हमारा है और संघ का उद्देश्य संगठित समाज का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि भारत माता का सपूत, चाहे वह कोई भी भाषा बोले, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो, किसी स्वरूप में पूजा करता हो या किसी भी तरह की पूजा में विश्वास नहीं करता हो, एक हिंदू है. इस संबंध में, संघ के लिए भारत के सभी 130 करोड़ लोग हिंदू समाज है. भागवत ने आगे कहा कि आरएसएस सभी को स्वीकार करता है, उनके बारे में अच्छा सोचता है और उन्हें बेहतरी के लिए उच्च स्तर पर ले जाना चाहता है. भागवत तेलंगाना से आरएसएस सदस्यों के तीन दिवसीय ‘विजय संकल्प शिविर’ के तहत यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.