ड्यूटी पर वापस नहीं लौटने पर आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गोपीनाथन प्राथमिकीकोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार के निर्देशों के बावजूद ड्यूटी पर नहीं लौटने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी कन्नन गोपीनाथन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गोपीनाथन प्राथमिकीकोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार के निर्देशों के बावजूद ड्यूटी पर नहीं लौटने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी कन्नन गोपीनाथन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Kannan Gopinathan

कन्न गोपीनाथन।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार के निर्देशों के बावजूद ड्यूटी पर नहीं लौटने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी कन्नन गोपीनाथन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. गोपीनाथन ने पिछले वर्ष अगस्त में केंद्र शासित प्रदेशों दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली के ऊर्जा विभाग के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. पुलिस ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेशों दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली की सीमा अंतर्गत आने वाले मोती दमन पुलिस थाने में 21 अप्रैल को गोपीनाथन के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अनुष्‍का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' के टीजर ने किया धमाका, इस दिन होगी रिलीज

पुलिस निरीक्षक लीलाधर मकवाना ने कहा कि सरकारी आदेश की अवहेलना के कारण गोपीनाथन आईपीसी की धारा 188 का भी सामना कर रहे हैं. केरल से आने वाले गोपीनाथन ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के कई प्रावधानों को निरस्त किए जान के बाद लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी का हनन करने का आरोप लगाते हुए सेवा से इस्तीफा दे दिया था.

पुलिस अधिकारी ने कहा, '' कार्मिक विभाग के अधीक्षक एचएच कांबले की शिकायत के आधार पर कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ड्यूटी पर नहीं लौटने के चलते गोपीनाथन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.''

यह भी पढ़ें- बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, 15 नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या इतनी हुई

केंद्र शासित प्रशासन ने नौ अप्रैल को गोपीनाथन को पत्र लिखकर ड्यूटी पर वापस लौटने को कहा था क्योंकि उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है. वहीं, गोपीनाथन ने ड्यूटी पर लौटने से इंकार करते हुए इसे प्रताड़ित करना करार दिया था. गोपीनाथन ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिए जाने के विरोध में पिछले साल 21 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उस दौरान वह केंद्र शासित प्रदेशों दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली के ऊर्जा विभाग के सचिव के तौर पर तैनात थे.

Source : Bhasha

FIR IAS Kannan Gopinathan
      
Advertisment