PM मोदी का विवादित पोस्टर लगाने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ FIR

कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के अमेठी दौरे से विवादित पोस्टर लगाए जाने के मामले में कांग्रेसी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के अमेठी दौरे से विवादित पोस्टर लगाए जाने के मामले में कांग्रेसी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
PM मोदी का विवादित पोस्टर लगाने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ FIR

अमेठी में लगा विवादित पोस्टर (फाइल फोटो)

कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के अमेठी दौरे से विवादित पोस्टर लगाए जाने के मामले में कांग्रेसी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सूर्यप्रकाश तिवारी ने विवादित पोस्टर लगाए जाने के मामले में कांग्रेसी नेता रमा शंकर शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गौरतलब है कि

इस पोस्टर में राहुल गांधी को राम के तौर पर जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण के तौर पर दिखाया था।

अमेठी में यह पोस्टर राहुल गांधी के दौरे से ठीक पहले लगाया गया था। इसके बाद लखनऊ में भी ऐसा ही पोस्टर सामने आया था, जिसमें राहुल गांधी कृष्ण के तौर पर दिखाया गया था, जबकि रथ में अर्जुन की भूमिका में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर दिखाई दे रहे थे।

राहुल उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद हैं और दो दिनों के अपने घरेलू संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। राहुल गांधी इन दो दिनों के भीतर सात रोड शो करेंगे। उनके इस दौरे को लोकसभा चुनाव से पहले की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है

2014 के लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को व्यापक नुकसान हुआ वहीं विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बावजूद पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई।

और पढ़ें: अमेठी दौरे से पहले 'राम' के बाद 'कृष्ण' अवतार में दिखे राहुल गांधी, लखनऊ में लगे पोस्टर

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के अमेठी दौरे से विवादित पोस्टर लगाए जाने के मामले में कांग्रेसी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है
  • बीजेपी नेता सूर्यप्रकाश तिवारी ने विवादित पोस्टर लगाए जाने के मामले में कांग्रेसी नेता रमा शंकर शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है

Source : News Nation Bureau

FIR lodged against Congress leader Rama Shankar Shukla Poster of PM Modi BJP leader Surya Prakash Tiwari Contoversial Posters In Amethi
      
Advertisment