New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/22/tmc-mamata-95.jpg)
FIR lodged against TMC MPs( Photo Credit : News Nation)
त्रिपुरा पुलिस ने अभिषेक बनर्जी, डोला सेन, कुनाल घोष, ब्रत्या बासु और सुबल भौमिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. यह मुकदमा खोवाई में अवैध रूप से थाने का घेराव करने व अधिकारियों को धमकाने के लिए दर्ज किया गया. ये FIR त्रिपुरा पुलिस ने बीती रात को दर्ज किया. FIR किन-किन धाराओं में दर्ज किया गया, इसकी सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के सांसदों पर दर्ज हुए मुकदमे में जिन लोगों का नाम है, उनमें से एक अभिषेक बैनर्जी, जोकि ममता बैनर्जी के भतीजे हैं, के शामिल होने की वजह से यह मामला राजनीतिक रूप से कुछ ज्यादा ही पेंचिदा हो गया है.
Source : News Nation Bureau