logo-image

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर फ्री कश्मीर का पोस्टर लहराने वाली महक मिर्जा प्रभू के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई पुलिस ने महक के खिलाफ धारा 153बी के तहत एफआईआर दर्ज की है. हालांकि पुलिस ने अभी तक महक से पूछताछ नहीं की है.

Updated on: 07 Jan 2020, 08:29 PM

मुंबई:

मुंबई पुलिस ने फ्री कश्मीर का पोस्टर लहराने वाली महक मिर्जा प्रभू के खिलाफ FIR दर्ज की है. महक गेटवे ऑफ इंडिया पर सोमवार को प्रदर्शन के दौरान फ्री कश्मीर का पोस्टर लहराया था. महक ने JNU हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने फ्री कश्मीर का पोस्टर लहराया था. मुंबई पुलिस ने महक के खिलाफ धारा 153बी के तहत एफआईआर दर्ज की है. हालांकि पुलिस ने अभी तक महक से पूछताछ नहीं की है. वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का बड़ा बयान आया है.

यह भी पढ़ें- Nirbhaya Justice: ये जल्लाद निर्भया के चारों गुनाहगारों को देगा मौत की सजा

जरा भी एन्टी नैशनल गतिविधि में संलिप्तता दिखी, तो सख्त कार्रवाई करेंगे- गृह मंत्री

उन्होंने कहा कि गेटवे ऑफ इंडिया पर जेएनयू हिंसा को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान जिस महिला ने फ्री कश्मीर का बैनर लहराया, उसकी जांच पुलिस विभाग कर रहा है. साथ ही हिन्दुओं से आजादी के नारों का वीडियो भी पुलिस ने मंगाया है. उसकी भी जांच चल रही है. उस विरोध प्रदर्शन में एन्टी नैशनल जरा भी हरकत सामने आयी तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. जिन महिला ने फ्री कश्मीर का बैनर दिखाया, उसका भी बैकग्राउंड चेक कर रहे हैं. उसकी जरा भी एन्टी नैशनल गतिविधि में संलिप्तता दिखी, तो सख्त कार्रवाई करेंगे. हिंदुओ से आज़ादी वाला भी विडीओ पुलिस के पास आ गया है. उसकी भी जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें- दोषी की मां निर्भया की मां के सामने गिड़गिड़ाई, कहा- मेरे बेटे को माफी दे दो

जयंत पाटिल और देवेंद्र फडणवीस के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग

वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई थी. पोस्टर के फोटो को ट्वीट के साथ टैग कर फडणवीस ने पूछा कि वास्तव में विरोध किसलिए था और क्या मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस भारत विरोधी अभियान को सहन करेंगे. उन्होंने लिखा, विरोध वास्तव में किसलिए है? फ्री कश्मीर के नारे क्यों लग रहे हैं? हम ऐसे अलगाववादी तत्वों को मुंबई में कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? आजादी गैंग मुख्यमंत्री कार्यालय से दो किलोमीटर दूर फ्री कश्मीर के नारे लगा रहा है? उद्धव जी क्या आप अपनी नाक के नीचे कश्मीर को आजाद कराने के इस भारत विरोधी अभियान को बर्दाश्त करेंगे? भाजपा नेता ने ट्वीट में ठाकरे के ट्विटर हैंडल को भी जोड़ा.

फडणवीस घृणास्पद तरीके से शब्दों का अर्थ बयां कर रहे हैं- जयंत

फडणवीस को जवाब देते हुए पाटिल ने उन पर आरोप लगाया कि फडणवीस घृणास्पद तरीके से शब्दों का अर्थ बयां कर रहे हैं. पाटिल ने लिखा, देवेंद्रजी, इसका अर्थ यह है कि कश्मीर को सभी प्रकार के भेदभाव से मुक्त किया जाए. उसे सेल्युलर नेटवर्क पर लगे प्रतिबंध और केंद्रीय नियंत्रण से मुक्त किया जाए. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि आप जैसा जिम्मेदार नेता शब्दों का इस प्रकार घृणास्पद अर्थ निकालकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. यह सत्ता छिन जाने के कारण हो रहा है या खुद से नियंत्रण खो देने से?