शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए। एफआईआर छात्रों द्वारा कर्मचारियों को बंधक बनाने के आरोप में दर्ज कराया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,' दो रेक्टरों को प्रशासनिक ब्लॉक में गलत तरीके से रोके रखने के आरोप में जेएनयू छात्रों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गयी।'
आपको बता दें जरूरी अटेंडेंस को लेकर जेएनयू में गुरुवार से हंगामा जारी है। हंगामा करने वाले छात्र वीसी से मिलने की मांग कर रहे हैं।
जेएनयू प्रशासन का कहना है कि इस मुद्दे पर वीसी यूनियन समेत स्टूडेंट्स से मिल चुके हैं, फिर भी स्टूडेंट्स ने हाई कोर्ट के ऑर्डर की अवमानना करते हुए एडमिन ब्लॉक पर घेराव किया। जेएनयू रजिस्ट्रार ने बताया कि शुक्रवार सुबह तीन बजे जेएनयू प्रशासन की ओर से पुलिस में कंप्लेन दी गई।
जबकि जेएनयू के स्टूडेंट्स यूनियन का कहना था कि गुरुवार को स्टूडेंट्स ने किसी भी अधिकारी या स्टाफ को एडमिन ब्लॉक से निकलने से नहीं रोका।
उनका कहना है, 'अटेंडेंस के फैसले का हमने विरोध किया है, क्योंकि जेएनयू किंडरगार्डन नहीं रिसर्च यूनिवर्सिटी है। हम इतने दिन से उनसे मिलने का वक्त मांग रहे हैं, मगर टाइम नहीं दिया जा रहा है। गुरुवार को स्टूडेंट्स की नाराजगी बढ़ी और एडमिन ब्लॉक के आगे वे प्रोटेस्ट करने लगे। दरवाजे खुले थे, प्रशासन झूठ कह रहा है' कि उनका घेराव कर उन्हें कैद किया गया।'
Source : News Nation Bureau