New Update

एज़ाज खान (फाइल फोटो)
टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम एज़ाज खान को पुलिस ने गिऱफ्तार कर लिया। एक महिला ने एज़ाज पर छेड़खानी और अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया है।
Advertisment
जानकारी के मुताबिक, एज़ाज खान को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीवी एक्टर पर आईपीसी की धारा 354 और आईटी 66ई के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि एज़ाज खान बिग बॉस के सीजन-7 में नज़र आए थे। इस दौरान उन्होंने खूब शोहरत बटोरी थी।
Source : News Nation Bureau