बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान BJP प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने दिया था भड़काऊ भाषण, FIR दर्ज

अररिया लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान भड़काऊ बयान देने के कारण बिहार बीजेपी के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज की गई है।

अररिया लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान भड़काऊ बयान देने के कारण बिहार बीजेपी के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज की गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान BJP प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने दिया था भड़काऊ भाषण, FIR दर्ज

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय (फोटो- IANS)

अररिया लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान भड़काऊ बयान देने के आरोप में बिहार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष नित्यानंद राय पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisment

9 मार्च को अररिया के नरपतगंज इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान नित्यानंद राय ने कहा था कि अगर अररिया से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) उम्मीदवार सरफराज आलम की जीत होती है तो यह पूरा इलाका आईएसआई का गढ़ बन जाएगा।

नित्यानंद राय बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर प्रदीप कुमार सिंह की जीत होती है तो अररिया में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी और पूरे इलाके में दूध की नदियां बहेंगी।

आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि इससे पहले भी बीजेपी नेताओं ने प्रदेश में मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए ऐसे बयान दिए हैं।

उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 2015 के बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव हारती है तो पाकिस्तान में पटाखे छोड़े जाएंगे और उत्सव मनाया जाएगा।

बता दें कि सरफराज आलम पिछले महीने तक बीजेपी के सहयोगी जेडीयू के विधायक थे। जेडीयू छोड़कर उन्होंने राजेडी का दामन थामा है। अररिया लोकसभा सीट से मोहम्मद तसलीमुद्दीन के पिछले साल निधन हो जाने से खाली हुई थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Bihar nityanand rai Araria
      
Advertisment