वित्त मंत्री सीतारमण का आलोचकों पर हमला, कहा- अपने तथ्यों की जांच कर लें

बजट पेश करने के लिए हमारे पास दस दिनों का वक्त है और इस पर काम जारी है.

बजट पेश करने के लिए हमारे पास दस दिनों का वक्त है और इस पर काम जारी है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Nirmala Sitharaman

निर्मला सीतारमण( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में उनके भाग नहीं लेने पर जो लोग आलोचना कर रहे हैं, उनके तथ्य गलत हैं. उन्होंने कहा कि नीति आयोग में नौ जनवरी को बजट पूर्व बैठक में वह भाग नहीं ले सकी थीं. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से मंजूरी लेकर मैंने दूसरे कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लेकिन तथ्यों की पूरी जानकारी के बगैर कुछ लोग टिप्पणियां कर रहे हैं.’’

Advertisment

महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिए लोगों की आलोचनाओं का सामना कर रहीं सीतारमण ने कहा कि उन्हें अपने काम की जानकारी है और केंद्रीय बजट पर काम जारी है. सीतारमण ने यहां सीएए पर आयोजित एक बैठक में कहा, ‘‘कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं गृह मंत्री का काम कर रही हूं और देश भर में जाकर सीएए पर जानकारी दे रही हूं. हमारा अपना काम है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार एक है और भले ही देश भर में घूमकर मैं सीएए पर बोल रही हूं लेकिन मैंने अपने काम पर ध्यान रखा हुआ है.

बजट पेश करने के लिए हमारे पास दस दिनों का वक्त है और इस पर काम जारी है.’’ हाल में की गई टिप्पणी पर कि वह ‘‘हर शुक्रवार को बजट पेश कर रही हैं’’, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी हल्के- फुल्के अंदाज में की गई और यह उनके लिए राहत की बात है. इस टिप्पणी का आशय विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहन के उपाय से था. उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा मनोरंजन है.’

Source : Bhasha

nirmala-sitharaman budget Finance Minister Nirmala Sitharaman
      
Advertisment