वित्तमंत्री का ममता बनर्जी को जवाब, कोरोना में इन सामानों पर दी गई GST में छूट

सीतारमण ने कहा कि बनर्जी को देखना चाहिए कि आपकी सूची में जो वस्तुएं हैं वो पहले ही इसमें शामिल हैं. बता दें कि बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में कुछ कोविड राहत सामग्रियों पर से जीएसटी और सीमा शुल्क जैसे अन्य करों को हटाने की मांग की थी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Niramala Sitaraman

वित्तमंत्री का ममता बनर्जी को जवाब( Photo Credit : न्यूज नेशन)

एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण से हालात खराब है, तो दूसरी तरफ सियासत पूरे चरम पर है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्र लिखकर कोविड से राहत में काम आने वाले सामानों से जीएसटी कम करने को कहा था, इस पर अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम को लिखे एक पत्र को लेकर कहा कि तीन मई को जारी एक आदेश में कोविड-19 राहत सामग्रियों की एक सूची को एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) से राहत दी जा चुकी है. इन्हें इससे पहले ही सीमा शुल्क या स्वास्थ्य कर से भी राहत दी जा चुकी है. सीतारमण ने कहा कि बनर्जी को देखना चाहिए कि आपकी सूची में जो वस्तुएं हैं वो पहले ही इसमें शामिल हैं. बता दें कि बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में कुछ कोविड राहत सामग्रियों पर से जीएसटी और सीमा शुल्क जैसे अन्य करों को हटाने की मांग की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें :मुंबई में वैक्सीन की कमी, सीनियर सिटीजन को भी लेना होगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

Source : News Nation Bureau

nirmala-sitharaman Finance Minister Nirmala Sitharaman GST वित्त मंत्री COVID related drugs CM Mamata GST Customs duty
      
Advertisment