Advertisment

निर्मला सीतारमण ने की GST की दरों में कटौती की घोषणा, इन चीजों में मिलेगी राहत

शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की गोवा में बैठक हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई चीजों पर जीएसटी कम किए गए तो कई पर बढ़ाए गए.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
निर्मला सीतारमण ने की GST की दरों में कटौती की घोषणा, इन चीजों में मिलेगी राहत

निर्मला सीतारमण

Advertisment

शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की गोवा में बैठक हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई चीजों पर जीएसटी कम किए गए तो कई पर बढ़ाए गए. निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीएसटी काउंसिल में लिए गए फैसले की जानकारी दीं.जीएसटी काउंसिल की बैठक में एक्सपोर्ट और होटल जैसे उद्योगों के लिए तोहफे का ऐलान किया.नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.

निर्मला सीतारमण ने बताया, 'स्लाइड फास्टनर पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किया गया, मरीन फ्यूल पर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया.'

भारत में तैयार नहीं होने वाले कुछ खास डिफेंस गुड्स पर जीएसटी में छूट मिलेगी, 2024 तक इस श्रेणी में छूट मिलेगी. वित्त मंत्री ने इसकी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें:एक साल...एक क्लास और चार मी लॉर्ड, इतिहास में होगा ऐसा पहली बार

भारत में होने वाले अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए फीफा के सप्लाई किए जाने वाले गुड्स और सर्विस में जीएसटी में छूट मिलेगी.

रेलवे के वैगन और कोच पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया.कैफिनेटेड बेवरेज पर जीएसटी 18 फीसदी और 12 फीसदी सेस भी लगाया गया.

वित्त मंत्री ने बताया, 'माल की पैंकिंग में इस्तेमाल होने वाले पॉलीप्रोपेलीन की थैलियों और बोरियों पर एकसमान 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा.'

जीएसटी काउंसिल ने 1500 सीसी डीजल और 1200 सीसी की गाड़ियों पर 12 फीसदी सेस कम करने की सिफारिश की है. इसकी जानकारी वित्त मंत्री ने दी.

एक नजर में वित्त मंत्री ने क्या कहा-

  • 1000 रुपए तक टैरिफ वाले होटल रूम के किराए पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा.
  • 1001 रुपए से 7500 रुपए तक टैरिफ वाले रूम के किराए पर अब 12% टैक्स लगेगा.
  • 7500 रुपए से ज्याटा टैरिफ वाले होटल रूम के किराए पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% होगा.
  • 10-13 लोगों की क्षमता वाले पेट्रोल वाहनों पर कंपेनसेशन सेस में 3% कटौती, इन वाहनों पर कंपेनसेशन सेस की दर अभी 15% है.
  • रेलवे वैगन, कोच पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12% करने का फैसला लिया गया है.
  • भारत में अंडर-17 वूमंस फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए फीफा और अन्य संस्थाओं को सप्लाई पर जीएसटी से छूट मिलेगी
  • आउटडोर केटरिंग पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% किया जाएगा.
  • डिफेंस से जुड़ी विशेष वस्तुओं के इंपोर्ट पर जीएसटी से छूट मिलेगी.
  • पॉलीथीन बैग पर 12% जीएसटी.
  • हीरे से जुड़े जॉब वर्क पर जीएसटी दर 5% से घटाकर 1.5% किया जाएगा.
  • सूखे इमली पर 5% की दर से घटाया गया है.
  • सीतारमण ने कहा कि कोल्ड ड्रिंक्स पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा.
  • वेयर हाउसिंग सर्विस पर GST छूट दी गई है.
  • बिस्किट इंडस्ट्री के हाथ लगी निराशा, दरें घटाने का प्रस्ताव खारिज हो गई.
  • मशीन सप्लाई के काम पर जीएसटी 18 से घटाकर 12 फीसदी कर दी गई.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

GST marine fuel gst council FM Nirmala Sithraman
Advertisment
Advertisment
Advertisment