केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा सदस्य की शपथ ली, विपक्षी नेता भी रहे मौजूद

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दोबारा राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर रविवार को संसद में शपथ ली। वित्त मंत्री ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के कक्ष में शपथ लिया।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दोबारा राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर रविवार को संसद में शपथ ली। वित्त मंत्री ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के कक्ष में शपथ लिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा सदस्य की शपथ ली, विपक्षी नेता भी रहे मौजूद

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फोटो: IANS)

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दोबारा राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर रविवार को संसद में शपथ ली। वित्त मंत्री ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के कक्ष में शपथ लिया।

Advertisment

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित अरुण जेटली के शपथ ग्रहण के दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) नेताओं के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे।

जेटली के अलावा बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, राज्य में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शपथ ली।

बता दें कि किडनी की बीमारी के कारण 2 अप्रैल को शपथ नहीं ले सके थे।

तीन अप्रैल को अरुण जेटली को संसद के उच्च सदन का नेता चुना गया था। बीमारी के कारण उन्होंने अपना हालिया विदेशी दौरा भी रद्द कर दिया था।

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगान की 25 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को वोटिंग हुई थी।

6 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 59 राज्यसभा सीटें अप्रैल में खाली हुई जिसके लिए चुनाव कराया गया।

अरुण जेटली को किडनी प्रत्यारोपन के लिए 9 अप्रैल को एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराया गया था। लेकिन किडनी दान देनेवाले का अंग उनसे मेल नहीं होने के कारण फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

और पढ़ें: कठुआ गैंग रेप: चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, महबूबा ने देश का शुक्रिया किया

Source : News Nation Bureau

rajya-sabha Rajya Sabha member Arun Jaitley Arun Jaitley takes oath Arun Jaitley takes oath as Rajya Sabha
      
Advertisment