Advertisment

नोटबंदी: कैश की समस्या पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली,जल्द दूर होगी पैसे की कमी

नोटबंदी के 35 दिन बाद भी कैश के लिए लोग बैंक और एटीएम के चक्कर काट रहे हैं

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नोटबंदी: कैश की समस्या पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली,जल्द दूर होगी पैसे की कमी

फाइल फोटो: वित्त मंत्री अरुण जेटली

Advertisment

नोटबंदी के 35 दिन बाद भी कैश के लिए लोग बैंक और एटीएम के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री ने कैश की समस्या को देखते हुए कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक नकदी की कमी से निपटने के लिए काफी मात्रा में नए नोट मुहैया कराएगा।

जेटली ने संवाददाताओं से कहा, "हर रोज आरबीआई बड़ी संख्या में नोट जारी कर रहा है और अगले तीन हफ्तों में बड़ी संख्या में नोट जारी कर दिए जाएंगे।"

जेटली ने कहा नोटबंदी के कारण 'बिना हिसाब-किताब वाला धन' बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट आया है। उन्होंने नोटबंदी को 'डिजिटाइजेशन' की मदद करनेवाला कदम बताया और कहा कि इससे बड़े फायदे होंगे और भविष्य के लेन-देन डिजिटल हो जाएंगे।

इतना ही नहीं जेटली ने ये भी कहा, "डिजिटाइजेशन में कम नकदी वाले समाज को समर्थन करने की क्षमता है। सरकार ने प्रणाली की ओवरहॉलिंग शुरू कर दी है।"

Source : IANS

cash Crunch Noteban Arun Jaitley demonetisation finance-minister अरुण जेटली ने कहा जल्द खत्म होगी कैश की समस्या Arun Jaitley said the cash crunch in the country will end soon
Advertisment
Advertisment
Advertisment