गब्बर सिंह टैक्स: जेटली का राहुल पर वार, बोले- 2जी घोटाले वालों को GST पर ऐतराज होगा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' बताए जाने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें मनमोहन सिंह सरकार में हुए घोटाले की याद दिलाई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गब्बर सिंह टैक्स: जेटली का राहुल पर वार, बोले- 2जी घोटाले वालों को GST पर ऐतराज होगा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-PTI)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' बताए जाने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें मनमोहन सिंह सरकार में हुए घोटाले की याद दिलाई।

Advertisment

जेटली ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद कहा, 'देखिये, जिन लोगों को आदत 2जी और कोल ब्लॉक घोटाले की पड़ी हुई थी उनको तर्कसंगत कर से काफी ऐतराज होगा।'

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस में शामिल होने पर गांधीनगर में आयोजित एक रैली में कहा, 'ये जो इनका जीएसटी है, ये आम आदमी पर बोझ है। ये जीएसटी नहीं है, ये गब्बर सिंह टैक्स है। जी फॉर गब्बर, एस फॉर सिंह, टी फॉर टैक्स।'

और पढ़ें: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, बोले- जीएसटी है 'गब्बर सिंह टैक्स'

ओबीसी एकता मंच के बैनर तले आयोजित रैली में राहुल ने कहा कि मोदी ने पिछले साल 'निजी सनक' पर नोटबंदी लागू किया, जिसने लाखों लोगों को अचानक परेशानी में धकेल दिया। लोग इस परेशानी से धीरे-धीरे उबरे तो उन्होंने जल्दबाजी में जीएसटी लागू कर दिया। इससे व्यापारी परेशान हैं और आम लोग महंगाई झेलने को विवश हैं।

राहुल के बयान की केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी नेताओं ने आलोचना की है। जीएसटी को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'जिन्हें इस देश की राजनीति का ज्ञान नहीं है, समझ नहीं है, लिहाजा वे गाली-गलौच की भाषा पर उतर आते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'ये वे लोग हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी शासन करके इस देश को बर्बाद किया है और अभी वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्हें जनता भली-भांति समझती है।'

और पढ़ें: हार्दिक बोले, मेरी राहुल से मुलाकात नहीं हुई, जब मिलूंगा पूरा देश जानेगा

HIGHLIGHTS

  • राहुल के बयान पर जेटली का पलटवार, बोले- जिन्हें आदत 2जी और कोल ब्लॉक घोटाले की पड़ी हुई थी उनको GST से ऐतराज होगा
  • राहुल गांधी ने कहा था, ये जीएसटी नहीं है, ये गब्बर सिंह टैक्स है, जी फॉर गब्बर, एस फॉर सिंह, टी फॉर टैक्स

Source : News Nation Bureau

Gabbar Singh Tax rahul gandhi congress Arun Jaitley GST finance-minister
      
Advertisment