राज्य सभा में मोदी सरकार की हार, विपक्ष के संसोधन के बाद फाइनेंस बिल लोकसभा को वापस

चर्चा के बाद जब वोटिंग हुई तो सरकार विपक्ष के सुझाए तीन संसोधनों पर हार गई। इसमें एक संसोधन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मूव किया था।

चर्चा के बाद जब वोटिंग हुई तो सरकार विपक्ष के सुझाए तीन संसोधनों पर हार गई। इसमें एक संसोधन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मूव किया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
राज्य सभा में मोदी सरकार की हार, विपक्ष के संसोधन के बाद फाइनेंस बिल लोकसभा को वापस

राज्य सभा में वित्त विधेयक पास (फाइल फोटो)

नरेंद्र मोदी सरकार को बुधवार को राज्य सभा में तब फजीहत का सामना करना पड़ा जब उसे वित्त विधेयक संसोधन के साथ पास कराना पड़ा।

Advertisment

इन संसोधनों के कारण अब सरकार को वित्त विधेयक को दोबारा लोकसभा में ले जाकर पास कराना होगा। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान वॉकआउट कर गए।

चर्चा के बाद जब वोटिंग हुई तो सरकार विपक्ष के सुझाए तीन संसोधनों पर हार गई। इसमें एक संसोधन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मूव किया था। हालांकि इसका बहुत बड़ा असर बिल के क्लॉज पर नहीं होगा क्योंकि यह फाइनेंस बिल है।

दिग्विजय ने विधेयक में संसोधन की मांग करते हुए कहा था कि आयकर अधिकारियों को सर्च और कब्जा करने के अधिकार और इस बारे में केवल कोर्ट को बताने के नियम में संसोधन किया जाए।

चर्चा के दौरान दिग्विजय ने कहा कि मोदी सरकार ने वित्त विधेयक में 40 विधेयकों को शामिल कर राज्यसभा के अधिकार छीन लिए हैं। कांग्रेस सदस्य दिग्विजय सिंह ने विधेयक के तीन अनुच्छेदों के लिए संशोधन पेश किया, जिसे मतविभाजन के बाद स्वीकार कर लिया गया, जिसके कारण सत्तापक्ष को असहजता का सामना करना पड़ा।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्य सीताराम येचुरी ने भी तीन संशोधन पेश किए, जिन्हें भी मतविभाजन के बाद स्वीकार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: OBC के लिए नए राष्ट्रीय आयोग के फैसले के खिलाफ राज्यसभा में जोरदार हंगामा

Source : News Nation Bureau

rajya-sabha Finance bill 2017
      
Advertisment