Election Result 2018 Final: राजस्‍थान से 'रानी' की विदाई, छत्‍तीसगढ़ से रमन और MP से खत्‍म हुआ शिवराज का राज

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस ने BJP से छत्तीसगढ़ छीन लिया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस 113 सीटें जीत चुकी है और 1 पर वह आगे है. वहीं BJP के हिस्‍से में केवल 109 सीटें ही आई हैं जो बहुमत से 7 कम है.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस ने BJP से छत्तीसगढ़ छीन लिया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस 113 सीटें जीत चुकी है और 1 पर वह आगे है. वहीं BJP के हिस्‍से में केवल 109 सीटें ही आई हैं जो बहुमत से 7 कम है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Election Result 2018 Final: राजस्‍थान से 'रानी' की विदाई, छत्‍तीसगढ़ से रमन और MP से खत्‍म हुआ शिवराज का राज

भाजपा को झटका दे गया यह चुनावः जीत का जश्‍न मनाते कांग्रेसी (PTI)

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस ने BJP से छत्तीसगढ़ छीन लिया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस 114 सीटें जीत चुकी है. वहीं BJP के हिस्‍से में केवल 109 सीटें ही आई हैं जो बहुमत से 7 कम है. यहां बसपा अौर सपा के समर्थन के बाद 15 साल से सत्‍ता पर काबिज शिवराज का राज खत्‍म हुआ.. राजस्थान में भी हर 5 साल में सरकार बदलने का 25 साल से चल रहा ट्रेंड कायम है. रानी वसुंधरा की विदाई हो गई है. उधर, तेलंगाना में दूसरी बार टीआरएस सत्ता हासिल कर रही है. मिजोरम में एमएनएफ को जीत मिली. कांग्रेस के हाथ से पूर्वोत्तर का यह एकमात्र राज्य निकल गया है.

Advertisment

मध्‍य प्रदेश में NOTA ने किया कमाल
बता दें कि 230 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए 116 बहुमत हासिल करने की जरूरत पड़ेगी. इस बार बीजेपी के पिछड़ने की खास वजह NOTA बनी है. पांच राज्यों में भारी संख्या में मतदाताओं ने किसी दल को चुनने की बजाय NOTA का बटन दबाया. पूरे मध्य प्रदेश में आज आए परिणाम में करीब साढ़े चार से पांच लाख के बीच मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. इसे मतदाताओं को नाराजगी का कारण माना जा सकता है.

मध्य प्रदेश 
परिणाम स्थिति
230 निर्वाचन क्षेत्रों में से 230 की ज्ञात स्थिति
दल का नामविजयीआगेकुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस1140114
बहुजन समाज पार्टी202
भारतीय जनता पार्टी1090109
समाजवादी पार्टी101
निर्दलीय404
कुल2291230

जनादेश विनम्रता से स्वीकार- मोदी


PM नरेंद्र मोदी ने परिणामों पर कहा- हम विनम्रता के साथ जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने हमें सेवा का मौका दिया. भाजपा की सरकारों ने इन राज्यों में लोगों की भलाई के लिए अथक परिश्रम किया.

कांग्रेस को उसकी जीत के लिए बधाइयां. मैं तेलंगाना में केसीआर गारू को जीत के लिए बधाई देता हूं. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को मिजोरम में शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं.

सीएम वसुंधरा राजे ने हार स्वीकारी, सीएम पद से इस्तीफा 

Rajasthan की सीएम वसुंधरा राजे ने बीजेपी की हार स्वीकार करते हुए अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा हमने पांच सालों में बहुत काम किया और उम्मीद है कि अब आने वाली सरकार भी इन कामों को आगे बढ़ाएगी. राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष सचिन पायलट चुनाव जीत गए हैं. दोनों क्रमश: सरदारपुरा और टोंक क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे.

यह भी पढ़ेंः Assembly Election Result 2018: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने मांगा मिलने का समय, राज्यपाल ने कहा- नतीजों के बाद फैसला

झालरापाटन से मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी चुनाव जीत गई हैं. हालांकि सीएम वसुंधरा राजे ने बीजेपी की हार स्वीकार करते हुए अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा हमने पांच सालों में बहुत काम किया और उम्मीद है कि अब आने वाली सरकार भी इन कामों को आगे बढ़ाएगी

राजस्थान 
परिणाम स्थिति
200 निर्वाचन क्षेत्रों में से 199 की ज्ञात स्थिति
दल का नामविजयीआगेकुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस99099
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट)202
बहुजन समाज पार्टी606
भारतीय जनता पार्टी73073
भारतीय ट्रायबल पार्टी202
राष्ट्रीय लोक दल101
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी303
निर्दलीय13013
कुल1990199

भाजपा को हराएंगे, लेकिन देश से निकालेंगे नहीं- राहुल

राहुल गांधी ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने जीत के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी. राहुल ने कहा- नतीजों से यह साफ है कि देश नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी से खुश नहीं है. देश प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष के काम से खुश नहीं है. भाजपा की अलग विचारधारा है. हम उसके खिलाफ लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे.

VIDEO : Election Result 2018: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया, क्या है कांग्रेस मुक्त भारत? 

आज हराया है और 2019 में भी हराएंगे. लेकिन, हम किसी से भारत को भारत मुक्त करना, देश से निकालना नहीं चाहते हैं. मैंने मोदीजी को देखकर सीखा कि क्या नहीं करना चाहिए. मोदी अहंकार में आकर देश की धड़कन नहीं सुन रहे. 2014 की हार के बाद मैंने विनम्रता सीखी. पांच साल पहले मोदीजी को काफी अच्छा मौका मिला था. वह देश को बदल सकते थे. पर उन्होंने उसे गंवा दिया.

छत्तीसगढ़ 
परिणाम स्थिति
90 निर्वाचन क्षेत्रों में से 90 की ज्ञात स्थिति
दल का नामविजयीआगेकुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस67168
बहुजन समाज पार्टी202
भारतीय जनता पार्टी15015
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)505
कुल89190

अभी किस दल की कहां सरकार
भाजपा : महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, असम, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, गुजरात, हिमाचल, त्रिपुरा, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़.
कांग्रेस : पंजाब, पुड्डूचेरी, मिजोरम, कर्नाटक.
अन्य राज्य : दिल्ली- आप, केरल- सीपीएम, ओडिशा- बीजद, तमिलनाडु- अन्नाद्रमुक, आंध्रप्रदेश- तेदपा, जम्मू-कश्मीर- राष्ट्रपति शासन, तेलंगाना- टीआरएस, बंगाल- तृणमूल, सिक्किम - एसडीएफ.

तेलंगाना 
परिणाम स्थिति
119 निर्वाचन क्षेत्रों में से 119 की ज्ञात स्थिति
दल का नामविजयीआगेकुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस19019
भारतीय जनता पार्टी101
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन707
तेलुगु देशम202
तेलंगाना राष्ट्रीय समिति88088
ऑल इंडिया फारवर्ड ब्‍लॉक101
निर्दलीय101
कुल1190119

मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में 26 सीटें जीत कर मिजो नेशनल फ्रंट(एमएनएफ) ने मंगलवार को एक दशक बाद यहां सत्ता में वापसी की है. इसके साथ ही कांग्रेस पूर्वोत्तर में अपना अंतिम गढ़ भी हार गई. 2013 विधानसभा चुनाव में एमएनएफ को केवल पांच सीटें प्राप्त हुई थीं, जबकि कांग्रेस ने यहां 34 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. इस बार सत्तारूढ़ कांग्रेस यहां केवल पांच सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है.

मिजोरम 
परिणाम स्थिति
40 निर्वाचन क्षेत्रों में से 40 की ज्ञात स्थिति
दल का नामविजयीआगेकुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस505
भारतीय जनता पार्टी101
मिजो नेशनल फ्रंट26026
निर्दलीय808
कुल40040

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Latest Update who make government in mp final election result of madhya pradesh chhattisgarh final election result election result 2018 final Rajasthan Result Final
Advertisment