/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/17/image2-22.jpg)
प्रदर्शन करते लोग
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद भी देश में गुस्से का माहौल है. रविवार यानी आज मुंबई, जयपुर, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन और मार्च हुआ. बॉलीवुड में भी पाकिस्तान को लेकर रोष है. उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ कदम उठाया है. फिल्म कलाकारों के संगठन इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने फैसला लिया है कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया जाएगा. आईएफटीडीए की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि हम संकल्प लेते हैं कि 40 जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा.
IFTDA Condemns Terror Attack In Pulwama. Please join us near Film City Gate on Sunday 17th February 2019 at 12 noon to pay homage to the brave soldiers. #PulwamaTerroristAttack#StopTerrorismInKashmirpic.twitter.com/cPII1M8Hk8
— Iftda India (@DirectorsIFTDA) February 16, 2019
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा कि इस बात को समझना बहुत जरूरी है कि फिल्म इंडस्ट्री के लाखों लोग कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़े हैं. फिल्मी कलाकार भी लगातार ट्वीट करके पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि आज बिहार में सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस घटना (पुलवामा हमला) से मेरा भी खून खौल रहा है. जिन्होंने हमला किया है, उन्हें इसका जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. जिसे के लेकर पूरा देश गमगीन है और गुस्से से भरा हुआ है.
Source : News Nation Bureau