logo-image

बेंगलुरू एयर शो में राफेल भरेगा उड़ान, दिखाएगी अपनी ताकत

फ्रांस का प्रमुख एयरोस्पेस दसॉ एविएशन भारतीय वायु सेना के बेंगलुरू में येलाहांका एयर बेस में 20-24 फरवरी तक होने वाले बेंगलुरू एयर शो में अपना लड़ाकू विमान राफेल उड़ाएगा.

Updated on: 31 Jan 2019, 07:08 AM

नई दिल्ली:

फ्रांस का प्रमुख एयरोस्पेस दसॉ एविएशन भारतीय वायु सेना के बेंगलुरू में येलाहांका एयर बेस में 20-24 फरवरी तक होने वाले बेंगलुरू एयर शो में अपना लड़ाकू विमान राफेल (rafale) उड़ाएगा. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.  येलाहांका एयर फोर्स स्टेशन के एयर कमांडर रवूरी शीतल ने एयर बेस में संवाददाताओं से कहा, 'एयरो इंडिया में तीन राफेल लड़ाकू विमान शामिल होंगे जिनमें दो फ्लाइंग डिस्प्ले और एक स्टेटिक डिस्प्ले करेगा.'

एयरो इंडिया का 12वां संस्करण शहर के उत्तर में स्थित बाहरी इलाकों में एयर बेस में आयोजित होगा. दो इंजनों वाला और मल्टी-रोल फ्रांसीसी विमान हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला करने की क्षमता रखता है.

इसे भी पढ़ें: बाबा रामदेव ने कुंभ में छेड़ा 'चिलम छोड़ो आंदोलन', साधु-संतों से की ये अपील

उन्नत चौथी पीढ़ी का विमान इसकी कीमतों और सौदे को लेकर विवादों में है. दसॉ एविएशन भारतीय वायु सेना को सितंबर 2019 तक उड़ने के लिए तैयार 36 राफेल मल्टी-रोल विमान देगा.

लड़ाकू विमान पुराने हो चुके रूस में बने मिग-21 जेटों का आंशिक स्थान ग्रहण करेगा, भारतीय वायु सेना में इनके उपयोग को बंद करने की प्रक्रिया जारी है.