DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने बलात्कारियों के लिए की मौत की सजा मांग

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को कहा कि राजधानी में हो रहे बाल यौन शोषण की बढ़ती संख्या से वह पूरी तरह से तंग आ चुकी हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने बलात्कारियों के लिए की मौत की सजा मांग

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को कहा कि राजधानी में हो रहे बाल यौन शोषण की बढ़ती संख्या से वह पूरी तरह से तंग आ चुकी हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मैं राजधानी में हो रहे बाल यौन शोषण से तंग आ गई हूं। कुछ दिन पहले, डेढ़ साल की लड़की के साथ रेप हुआ था। रेप के बाद उसकी अस्पताल में आधे घंटे तक सर्जरी हुई थी। तीन दिन भी खत्म नहीं हुए थे कि उससे पहले ही सात साल की बच्ची के साथ रेप किया गया है। उसकी दो घंटे तक सर्जरी हुई।'

दिल्ली के खंजवाला इलाके में 4 नवंबर को सात साल की बच्ची के साथ रेप हुआ था। दो नाबालिग उसे बहला फुसलाकर साईकिल पर बैठा करके ले गए और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।

और पढ़ेंः दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 13 साल के लड़के का यौन शोषण, पड़ोसियों पर आरोप

पुलिस ने आरोपी नाबालिगों को गिरफ्तार करके पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके बाल सुधार गृह में भेज दिया है। पीड़िता फिलहाल दिल्ली के भीम राव अम्बेडकर हॉस्पिटल में भर्ती है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करने का आग्रह करते हुए, मालीवाल ने कहा, 'मुझे छह महीने के भीतर बाल यौन शोषण के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने के लिए सिस्टम की आवश्यकता है। इससे लोगों के अंदर डर उत्पन्न होगा और लोगों की मानसिकता बदलेगी।'

मालीवाल ने कहा, 'पिछले दो सालों से, मैं सचमुच एक उच्च स्तरीय समिति बनाने के लिए केन्द्र सरकार के सामने भीख मांग रही हूं, जिसकी अध्यक्षता राजनाथ सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली पुलिस आयुक्त, लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल और डीसीडब्ल्यू की टीम करेगी। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महीने में दो बार बैठक आयोजित की जानी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हम विरोध करने के लिए सड़कों पर फिर से आने और सिस्टम की नींद को जगाने की जरूरत है।'

और पढ़ेंः दिल्ली: दो नाबालिगों ने किया बच्ची का रेप, पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

Source : News Nation Bureau

News in Hindi death penalty Delhi Commission for Women Rapist swati maliwal rajnath-singh DCW chief arvind kejriwal
      
Advertisment