logo-image

तालिबान ने अफगानिस्तान के लिए इमरान खान के प्रयासों को सराहा

तालिबान ने अफगानिस्तान के लिए इमरान खान के प्रयासों को सराहा

Updated on: 21 Sep 2021, 06:40 PM

नई दिल्ली:

तालिबान ने मंगलवार को कहा कि वह अफगानिस्तान में शांति, स्थिरता और समावेशी सरकार के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रयासों की प्रशंसा करता है।

इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम प्रधानमंत्री इमरान खान के सकारात्मक बयानों को अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के रूप में नहीं देखते हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान, कतर और चीन अफगानिस्तान में स्थिरता के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, हम उन देशों की भूमिका का स्वागत करेंगे जो अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए अच्छे इरादे से काम करने के इच्छुक हैं।

मुजाहिद ने कहा, हम एक समावेशी सरकार की ओर बढ़ रहे हैं। अंतरिम कैबिनेट में हजारा, टेक्नोक्रेट और शिक्षित लोगों सहित विभिन्न जातियों के अधिक लोगों को शामिल किया गया है। कैबिनेट का गठन अभी पूरा नहीं हुआ है और इसमें और लोगों को शामिल किया जाएगा।

एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने भरोसा जताया कि देश में जल्द ही आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अफगानिस्तान पर बातचीत से पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि सबसे जरूरी प्राथमिकता पड़ोसी राष्ट्र के और भी गहरे आर्थिक पतन को रोकना है, जो मानवीय तबाही को जन्म दे सकता है।

इससे पहले तालिबान ने 3 सितंबर को भी अफगानिस्तान के लोगों के लिए लंबे समय तक योगदान के लिए पाकिस्तान की प्रशंसा की थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.