आतंकी संगठन आईएस की चंगुल से छुड़ाये गये फादर टॉम, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

कैथोलिक पादरी थॉमस उझुन्नालिल (फादर टॉम) को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से छुड़ा लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
आतंकी संगठन आईएस की चंगुल से छुड़ाये गये फादर टॉम, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

कैथोलिक पादरी थॉमस उझुन्नालिल (फाइल फोटो)

कैथोलिक पादरी थॉमस उझुन्नालिल (फादर टॉम) को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से छुड़ा लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

Advertisment

सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि फादर टॉम उझुन्नालिल को बचा लिया गया है।'

आपको बता दें कि आईएस ने पिछले साल मार्च में यमन के अदन शहर में मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एक वृद्धाश्रम पर हमला करके फादर टॉम को बंधक बना लिया था। फादर टॉम मूल रूप से केरल के रहनेवाले हैं।

बंधक बनाए जाने के बाद उझुन्नालिल ने इंटरनेट पर एक वीडियो जारी किया था और उन्होंने बचाये जाने की अपील की थी। इस संबंध में फादर टॉम के रिश्तेदारों ने पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से उनकी रिहाई के लिए आग्रह किया था।

और पढ़ें: स्मृति ईरानी ने कहा, अमेरिका में राहुल की बातों से भारतीयों का हुआ अपमान

HIGHLIGHTS

  • सुषमा ने ट्वीट कर दी जानकारी, कैथोलिक पादरी थॉमस उझुन्नालिल को छुड़ाया गया
  • पिछले साल मार्च में फादर टॉम को आईएस ने यमन में बना लिया था बंधक

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj ISIS Rescued Yemen Father Tom Uzhunnalil
      
Advertisment