कैथोलिक पादरी थॉमस उझुन्नालिल (फाइल फोटो)
कैथोलिक पादरी थॉमस उझुन्नालिल (फादर टॉम) को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से छुड़ा लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि फादर टॉम उझुन्नालिल को बचा लिया गया है।'
आपको बता दें कि आईएस ने पिछले साल मार्च में यमन के अदन शहर में मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एक वृद्धाश्रम पर हमला करके फादर टॉम को बंधक बना लिया था। फादर टॉम मूल रूप से केरल के रहनेवाले हैं।
I am happy to inform that Father Tom Uzhunnalil has been rescued.pic.twitter.com/FwAYoTkbj2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) September 12, 2017
बंधक बनाए जाने के बाद उझुन्नालिल ने इंटरनेट पर एक वीडियो जारी किया था और उन्होंने बचाये जाने की अपील की थी। इस संबंध में फादर टॉम के रिश्तेदारों ने पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से उनकी रिहाई के लिए आग्रह किया था।
और पढ़ें: स्मृति ईरानी ने कहा, अमेरिका में राहुल की बातों से भारतीयों का हुआ अपमान
HIGHLIGHTS
- सुषमा ने ट्वीट कर दी जानकारी, कैथोलिक पादरी थॉमस उझुन्नालिल को छुड़ाया गया
- पिछले साल मार्च में फादर टॉम को आईएस ने यमन में बना लिया था बंधक
Source : News Nation Bureau