विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट करने की बात पर गुरुवार को अपना बयान जारी करते हुए कहा कि हम इस मामले पर कुछ नहीं कहना चाहेंगे. यह एक संवेदनशील मामला है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मामला है जिसपर एफएटीएफ के सदस्यों ने निर्णय लिया है. रवीश कुमार ने आगे कहा कि पहले वह अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी करेंगे फिर हम देखेंगे कि हमे उस पर क्या प्रतिक्रया देनी है.
Source : News Nation Bureau