/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/24/farooq-and-mufti-88.jpg)
370 बहाल कराने को लेकर बना गुपकर अलायंस, ऐसे करेंगे वॉर ( Photo Credit : ANI)
महबूबा मुफ्ती के आवास पर शनिवार को 'पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर घोषणा' के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' योजना बनाई गई. अनुच्छेद 370 को फिर से कैसे जम्मू-कश्मीर में बहाल कराया जाए इसे लेकर रणनीति बनाई गई.
JKPC नेता सज्जाद लोन ने बैठक के बाद बताया कि हमने आज अलायंस के संरचना पर निर्णय ले लिया है. फारुख अब्दुल्ला इस अलायंस के अध्यक्ष होंगे और महबूबा मुफ्ती उपाध्यक्ष. मैं इस अलायंस का प्रवक्ता रहूंगा. हम लोग जल्द ही वास्तविकता पर श्वेत पत्र लाएंगे. हम लोग रिसर्च डॉक्यूमेंट देंगे हमारे पास क्या था और हमसे क्या ले लिया गया है.
Farooq Abdullah to be president & Mehbooba Mufti the vice-president of 'People's Alliance'. A document will be prepared within a month via which we'll present facts behind the lies that are being propagated. It'll be a tribute to people of J&K who are being slandered: Sajjad Lone https://t.co/b9oEqqAi0Wpic.twitter.com/BIomKAtamf
— ANI (@ANI) October 24, 2020
उन्होंने आगे बताया कि दो सप्ताह के बाद हमारी अगली बैठक जम्मू में होगी. उसके बाद हमारा सम्मेलन होगा. राज्य का हमारा सबसे पहला झंडा हमारे गठबंधन का प्रतीक होगा.
इसे भी पढ़ें:सीतारमण बोलीं- बिहार चुनाव घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा बिल्कुल सही, क्योंकि...
वहीं बैठक के बाद फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि जो लोग यह प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं कि गुपकर अलायंस राष्ट्रविरोधी है वो गलत हैं. हम लोग एंटी बीजेपी हैं इसका ये मतलब नहीं कि राष्ट्रविरोधी हैं. वे लोग इस देश और संविधान को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों को वापस किया जाए. बस इतना ही. धर्म पर हमें विभाजित करने के उनके प्रयास विफल हो जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि जब हम 370 लागू करने की बात करते हैं तो हम जम्मू और लद्दाख में क्षेत्र की क्षेत्रीय स्वायत्तता की भी बात करते हैं.
Source : News Nation Bureau