फारुक अब्दुल्ला की नजर में कांग्रेस सरकार ने की एक बड़ी भूल, जानें क्या?

NC के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने पीएम मोदी द्वारा एक चुनावी रैली में दिए गए मां और बाप वाले बयान पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या यही प्रधानमंत्री मोदी का स्तर है?

NC के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने पीएम मोदी द्वारा एक चुनावी रैली में दिए गए मां और बाप वाले बयान पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या यही प्रधानमंत्री मोदी का स्तर है?

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
फारुक अब्दुल्ला की नजर में कांग्रेस सरकार ने की एक बड़ी भूल, जानें क्या?

फ़ारुक़ अबदुल्ला का बीजेपी कांग्रेस को खरी-खरी (एएनआई)

नेशनल कॉफ्रेंस (NC) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कांग्रेस के शासनकाल में भारत रत्न नहीं दिए जाने को लेकर उनसे नाराज़गी ज़ाहिर की है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं केवल एक बात को लेकर कांग्रेस का विरोध करता हूं कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के स्वस्थ और ज़िदा रहते हुए उन्हें भारत रत्न नहीं दिया.'

Advertisment

वहीं पीएम मोदी द्वारा एक चुनावी रैली में दिए गए मां और पिता वाले बयान पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने पूछा कि क्या यही प्रधानमंत्री मोदी का स्तर है? मैने कभी भी अपनी भाषा में पिता और मां कि ज़िक्र नहीं किया. आप देश के प्रधानमंत्री है इसलिए आपको बड़े स्तर पर सोचना चाहिए.  

अब्दुल्ला ने कहा, 'दिन-ब-दिन स्तर गिरता जा रहा है यह भूलाने के लिए कि इस देश में नेहरू का क्या योगदान है. जो इंदिरा गांधी ने इस देश के लिए किया, उसने अपना जीवन इस देश को दिया है. क्या राजीव गांधी और दूसरे प्रधानमंत्रियों ने इस देश को बनाने के लिए अपना जीवन नहीं दिया है? आज हमलोग अगर यहां बैठे हैं तो इसमें उन सबका योगदान है.' 

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन हमलोग क्या बात कर रहे हैं? मेरी मां को गाली दिया, मेरे पिता को गाली दिया. क्या यही प्रधानमंत्री का स्तर है? मैने कभी भी अपनी भाषा में मां औऱ बाप का ज़िक्र नहीं किया है. देश का प्रधानमंत्री होने के नाते बड़ी सोच रखनी चाहिए.'

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए फ़ारुक़ अबदुल्ला ने कहा, ' वाजपेयी ने अपने पहले भाषण का ज़िक्र करते हुए कहा कि नेहरू भाषण ख़त्म होते ही उनके पास गए और कहा अटल एक दिन तुम इस देश के प्रधानमंत्री होगे जबकि अटल आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पृष्ठभूमि से आते हैं. वो समझते थे कि देश कभी भी एक व्यक्ति या एक तरह की सोच रखने वाले से नहीं बन सकता बल्कि इसमें सभी का योगदान ज़रूरी है. जिन्होंने देश के निर्माण में पहले काम किया है उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.'

और पढ़ें- विदिशा में बोले PM मोदी- मां के बाद अब 30 साल पहले मरे हुए पिता को घसीट रही कांग्रेस

मां को लेकर पीएम मोदी ने कही थी यह बात

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश के छतरपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति में उनकी मां को बीच में लाने पर कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में मोदी से लड़ने की ताकत नहीं है तो अब मोदी की मां को गाली दे रहे हैं। मोदी ने लोगों से सवाल किया कि क्या मोदी की मां का अपमान करने से उनकी जमानतें बची रहेगीं। दरअसल कांग्रेस नेता राजबब्बर ने हाल ही में इन्दौर में प्रधानमंत्री की मां (हीराबेन) की उम्र की तुलना डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत से की थी।

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा के प्रचार के दौरान छतरपुर में शनिवार को आमसभा में मोदी ने कांग्रेस पर गरजते हुए कहा, 'जब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रहा तो वह तेरी मां- मेरी मां करने लगे। वह मोदी की मां को गाली दे रहे हैं। मोदी की मां को राजनीति का ‘र’ भी नहीं मालूम है। वह घर में बैठकर पूजा पाठ कर रहीं हैं।'

और पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक, मिर्च पाउडर के बाद अब कारतूस लेकर पहुंचा एक शख्‍स

उन्होंने कहा, 'उनमें मोदी से लड़ने की ताकत नहीं है। पिछले 17 साल से सीना तान के एक-एक मौके पर उनको चुनौती देता आया हूं और उनको पराजित कर रहा हूं। यहां तक पहुंच गये कि मां को घसीट लाते हैं। यहां भी जो चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार हैं वह भी अपनी राजनीति में मां बहन को नहीं लाते होगें।'

प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि इनको ऐसा जवाब दें ताकि फिर कोई किसी की मां को राजनीति के बीच में न ला सके।

Source : News Nation Bureau

Farooq Abdullah slams PM Modi On Mother father language Atal Bihari Vajpayee Bharat Ratna congress
Advertisment