नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने घाटी के पत्थरबाजी को सही ठहराते हुए कहा है कि जो लोग पत्थर फेंक रहे हैं वो अपने राष्ट्र के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी सरकार को यह बताना चाहता हूं कि पत्थरबाजों का टूरिज्म से कोई संबंध नहीं है।
कश्मीर में जारी संकट को लेकर उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान पत्थरबाजों की समस्याओं को खत्म नहीं कर पाता है तो इस मामले में अमेरिका को आगे आना चाहिए और दोनों मुल्कों के बीच इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।
अब्दुल्ला ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब श्रीनगर में लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई उन लोगों के खिलाफ है जो हमें धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं
अब्दुल्ला ने कहा कि यह लड़ाई पीडीपी और नेश्नल कांफ्रेंस के बीच की दलीय लड़ाई नहीं है बल्कि ये सांप्रदायि शक्तियों से लड़ने और धर्मनिरपेक्षता को बचाने की लड़ाई है।
इस चुनाव में खुद फारुख कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन से श्रीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। उन्होंने यह बातें खान साहिब और सफकाडल इलाके में प्रचार करने के दौरान कही।
इसे भी पढ़ेंः शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने राम मंदिर विवाद बातचीत से सुलझाने का किया समर्थन, तीन तलाक को खत्म करने की भी मांग
प्रचार के दौरान फारुख ने राज्य की PDP-BJP की सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर राज्य को राजनीतिक दमन और अनिश्चितता के दौर में ला खड़ा किया है।
इसे भी पढ़ेंः योगी के फार्म लोन माफी मॉडल का फडनवीस सरकार कर रही है अध्ययन, महाराष्ट्र में हो सकता है किसानों का कर्ज़ माफ
Source : News Nation Bureau