/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/18/20-Farooq.jpg)
POK को लेकर अपने बयान पर अडिग फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर पर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयान पर कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की गई जनहित याचिका पर जवाब देते हुए फारूक ने कहा कि मेरे सच बोलने से कई लोगों को मिर्ची लगी है।
अब्दुल्ला ने अपने पूर्व बयान पर कायम रहते हुए कहा, 'मैंने कुछ गलत नहीं कहा, पिछले 70 साल से पाकिस्तान के पास है पीओके और कोई कुछ नहीं कर पाया है।'
अब्दुल्ला ने कहा,' पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, वो इतना कमजोर नहीं है कि अपने कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर भारत का कब्जा होने देगा। उनके पास भी परमाणु बम है। युद्ध कि स्थित में आम सैनिक मारा जाता है। सरकार को चाहिए के वो पहले सैनिकों की विधवाओं का हाल जानें उनके जख्मों पर मरहम लगाए न कि युद्ध का माहौल बनाये।'
उन्होनें कहा कि मैं अपने बयान से पीछे नहीं हटूंगा। जो मैं कह रहा हूँ वही बात कल कोर्ट भी कहेगा, मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने से कुछ नहीं होगा। सच को अस्वीकार नहीं किया जा सकता।
अब्दुल्ला ने कहा,'मैंने कभी भारत से आज़ादी की मांग नहीं की। हम तो हमेशा यही मांग करते हैं कि वोटों के लिए हिन्दू-मुस्लिम को लड़वाना बंद करना चाहिए। लोगों को डरा कर आखिर और कितने पाकिस्तान बनाना चाहते हैं।'
#WATCH Jammu: Farooq Abdullah says, 'You have made one Pakistan, how many Pakistans will you make, how many pieces will you cut India into?' pic.twitter.com/LN3RV1Z5Up
— ANI (@ANI) November 18, 2017
गौरतलब है कि खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले दिल्ली के मौलाना अंसार रजा ने जनहित याचिका दायर कर श्रीनगर के सांसद के बयानों से जुड़े मामले की ‘तत्काल जांच’ और उनकी ‘गिरफ्तारी’ की मांग की है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि अब्दुल्ला ने पाकिस्तान का पक्ष लिया एवं भारत का अपमान किया। याचिका में मांग की गयी है कि अब्दुल्ला पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया जाए तथा राष्ट्रीय जांच एजेंसी एवं खुफिया ब्यूरो से पूरे मामले की जांच करने को कहा जाए। साथ ही अब्दुल्ला का पासपोर्ट रद्द करने की भी मांग की गयी है।
यह भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' का पैक-अप, सलमान खान ने शेयर किया 'रेस 3' का फर्स्ट लुक
Source : News Nation Bureau