logo-image

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, चीन-पाकिस्तान से नहीं है खतरा, भारत के अंदर बैठा है चोर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के कद्दावर नेता फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि चीन या पाकिस्तान से ज्यादा खतरा उन लोगों से है, जो भारत के अंदर बैठे हुए हैं।

Updated on: 17 Aug 2017, 03:13 PM

नई दिल्ली:

नेशनल कॉन्फ्रेंस के कद्दावर नेता फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि चीन या पाकिस्तान से ज्यादा खतरा उन लोगों से है, जो भारत के अंदर बैठे हुए हैं।

अब्दुल्ला ने कहा, 'भारत को बाहर से खतरा नहीं है चीन और पाकिस्तान कुछ नहीं बिगाड़ सकते। हमारे अंदर चोर बैठा हुआ है जो बेड़ागर्क कर रहा है।'

अब्दुल्ला के इस बयान के बाद उनके राजनीतिक विरोधियों का कहना है कि उन्होंने ऐसा कह कर पाकिस्तान और चीन को क्लीन चिट दे रहे हैं, जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।

अब्दुल्ला ने ये बातें दिल्ली में एक विपक्ष के कार्यक्रम के दौरान कहा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश की हिरासत के बाद यूपी में समाजवादी कार्यकर्ताओं का हंगामा

अब्दुल्ला ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि मैं मुसलमान हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं एक हिंदुस्तानी मुसलमान हूं।'

उन्होंने कहा मुझसे यह पूछा जाए क्या तुम एक हिंदुस्तानी मुसलमान हो? कौन थे वे लोग, जिन लोगों ने भारत की लड़ाई में हिस्सा लिया? क्या वे मुसलमान नहीं थे? जिसने क्विट इंडिया का नारा गांधी के सामने रखा, वो भी बॉम्बे का एक मुसलमान था।

जिसने तिरंगे झंडे को हमारा राष्ट्रीय झंडा बनाया, वो औरत भी एक मुसलमान औरत थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें