logo-image

ट्रंप के बयान पर बवाल: विपक्ष केंद्र से पूछ रहा सवाल, तो फारुख अब्दुल्ला ने PM मोदी को दी बधाई, जानें क्यों

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान को लेकर पीएम मोदी को बधाई दिया.

Updated on: 23 Jul 2019, 04:44 PM

highlights

  • फारुख अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने के लिए दी बधाई
  • कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप से बात की जो अच्छा है
  • फारुख ने कहा पीएम मोदी बधाई के पात्र हैं जो कश्मीर मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान को लेकर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि ये अच्छी बात है कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कश्मीर मुद्दे पर बात हुई.फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'यह खुशी की बात है कि जब पीएम मोदी ने ट्रंप से बात की और उनसे कहा था कि कश्मीर मुद्दा जटिल है और अगर कुछ मदद मिल सती है तो यह अच्छा होगा.'

उन्होंने कहा, 'मैं मोदी जी को बधाई देता हूं, वह भी इस मुद्दे को हल करने के लिए सब कुछ करना चाहते हैं जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा कर रहा है.'

बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने की बात कही थी, मैं मध्यस्थता करने के लिए तैयार हूं.

इसे भी पढ़ें:संसद में पीएम मोदी से मिलने आया एक 'खास मेहमान', जानें कौन है 'मिस्ट्री ब्वॉय', फोटो वायरल

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद भारत में खलबली मच गई. विपक्ष पीएम मोदी से जवाब देने की मांग करने लगे हैं, वहीं सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में अपनी ओर से दिए गए एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत सीमा पार से जारी आतंकवाद बंद होने के बाद, लाहौर घोषणापत्र और शिमला समझौते के अंतर्गत ही होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी उनसे मध्यस्थता करने को नहीं कहा