फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई (@ANI_news)
जम्मू-कश्मीर: कश्मीर मुद्दे पर नैशनल कॉफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने कहा, ''भारत और पाकिस्तान को एक साथ बैठकर बात करनी चाहिए।'' उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर मुझे कुछ नहीं कहना है, हमें सिर्फ शांति और अमन की चिंता है।
We are only interested in peace, India and Pakistan must sit down and resolve their issues: Farooq Abdullah pic.twitter.com/NQR3hCJn0w
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि,'वाजपेयी जी ने कहा था कि हम पड़ोसी नहीं चुन सकते, हमें पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।' अब्दुल्ला ने कहा, ''दो देशों के बीच दरार बढ़ने से आतंकवाद के आसार बढ़ जाते हैं। मुझे सिर्फ इस रियासत को बचाना है।''
Remember what Vajpayee ji said ' we can't choose our neigbours',so we have to talk to Pakistan, there is no other option: Farooq Abdullah
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016