कृषि कानून पर नहीं निकला हल, किसान यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार बीच लड़ाई जारी है. अब यह मसला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर भी जा पहुंचा है.

कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार बीच लड़ाई जारी है. अब यह मसला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर भी जा पहुंचा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
kisan andolan

कृषि कानून पर नहीं निकला हल, किसान यूनियन ने SC में दायर की याचिका( Photo Credit : फाइल फोटो)

कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार बीच लड़ाई जारी है. अब यह मसला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर भी जा पहुंचा है. केंद्र सरकार से तीनों नए कृषि कानूनों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. इन कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. किसान तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. हालांकि सरकार कानून में संसोधन के लिए तैयार है, जिसके लिए लिखित प्रस्ताव भी किसानों को दिया गया. बावजूद किसान कानून वापसी पर अड़े हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों पर FIR दर्ज, महामारी एक्ट के तहत मुकदमा

भारतीय किसान यूनियन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि कृषि कानूनों को लेकर पुरानी याचिकाओं को सुनवाई हो. याचिका में कहा गया है कि नए कानूनों से कृषि क्षेत्र निजीकरण की ओर चला जाएगा. इन कानूनों को किसानों के चर्चा किए बगैर ही पास किया गया. याचिका में किसान यूनियन ने कहा कि कानून बन जाने के बाद सरकार चर्चा कर रही है, लेकिन उनमें भी कोई हल नहीं निकला है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लेगी JJP? दुष्यंत चौटाला ने विधायकों के साथ की बैठक 

उल्लेखनीय है कि किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हजारों किसान ठंड और कोरोना संक्रमण के बीच यहां डटे हुए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक कानून वापस लिया जाता, तब तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे और अपनी लड़ाई तेज करेंगे. हालांकि सरकार लगातार इस मसले को सुलझाने की कोशिश कर रही है. सरकार कानूनों में संसोधन के लिए तैयार हो गई है, मगर किसान कानूनों को रद्द करने पर अड़े हैं. 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court farmers-protest kisan-andolan सुप्रीम कोर्ट किसान आंदोलन
      
Advertisment