New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/26/kisan-protest-19.jpg)
किसान आंदोलन( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
किसान आंदोलन( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)
गणतंत्र दिवस के मौके पर आंदोलनकारी किसानों ने दिल्ली सीमा में घुसने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं और कई जगहों पर पुलिस ने उनकी झड़प भी देखने को मिली है. सिंघु बॉर्डर के किसान ट्रैक्टर मार्च के नाम पर दिल्ली की सीमा में घुसे और देखते ही देखते अराजकता फैलानी शुरू कर दी. इस दौरान जब पुलिस ने इन आंदोलनकारी किसानों को रोकने की कोशिश की तो वो पुलिस से हाथापाई पर उतर गए. इसके बाद पुलिस ने भी कड़ा रुख एख्तियार करते हुए इन आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़े और उन पर वाटर कैनन से भी वार किया.
Delhi: Police used tear gas shells after isolated incidents of scuffle between protestors and police took place at Sanjay Gandhi Transport Nagar and protestors took over a police vehicle pic.twitter.com/bbu8nMnHNp
— ANI (@ANI) January 26, 2021
दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से हाथापाई भी की. आपको बता दें कि ऐसी कई घटनाएं एक साथ सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस के वाहन को अपने कब्जे में लेकर प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रदर्शन किया. वहीं टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों ने हंगामा करते हुए भारी भीड़ इकट्ठा कर ली है. आंदोलनकारी किसान केंद्र द्वारा शुरू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड में शामिल होने की मांग कर रहे थे.
Delhi: Huge crowd of farmers at Tikri Border as they carry out tractor parade on the occasion of #RepublicDay to register protest against three farm laws introduced by Centre pic.twitter.com/Grkk0k1Yuv
— ANI (@ANI) January 26, 2021
आपको बता दें कि किसानों के ट्रैक्टर मार्च में हजारों ट्रैक्टरों के साथ सिंघु बॉर्डर पहुंचे किसानों ने पहले तो शांतिपूर्ण प्रदर्शन की बात कही थी लेकिन बाद में उन्होंने वादा खिलाफी की और हंगामा शुरू कर दिया. मुकरबा चौक पर किसानों ने करीब 7 बस और पुलिस की गाड़ियां तोड़ी. इस दौरान कई पुलिस कर्मी घायल हो गए और प्रदर्शनकारी किसानों ने 1 आंसू गैस गन भी छीन लिया.
#WATCH Protestors push through police barricading on Delhi-Meerut Expressway near Pandav Nagar#FarmLaws pic.twitter.com/X452wvwBZ6
— ANI (@ANI) January 26, 2021
आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ हाइवे पर पांडव नगर के पास भी किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस के साथ झड़प की. इस दौरान किसानों ने पुलिस टीम पर हमला भी बोल दिया. आंदोलनकारी किसान किसी भी तरह से दिल्ली में घुसना चाहते हैं. दिल्ली में घुसे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन की बौछार भी की लेकिन अभी भी दिल्ली पुलिस किसानों पर काबू नहीं पा सकी है.
Source : News Nation Bureau