गुजरात के साणंद में हिंसक हुई किसानों की रैली, SP समेत सात पुलिसवाले घायल

गुजरात के साणंद में किसानों की रैली को रोकने की कोशिश के दौरान हुई पत्थरबाजी में एसपी आर वी अंसारी समेत 7 पुलिसवाले घायल हो गए।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
गुजरात के साणंद में हिंसक हुई किसानों की रैली, SP समेत सात पुलिसवाले घायल

फाइल फोटो

गुजरात के साणंद में किसानों की रैली को रोकने की कोशिश के दौरान हुई पत्थरबाजी में एसपी आर वी अंसारी समेत 7 पुलिसवाले घायल हो गए।

Advertisment

पुलिस ने किसानों की रैली को रोकने की कोशिश की जिसके बाद किसानों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस पर हुए पथराव के बाद किसानों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी दागे।

अंसारी ने कहा कि किसान सिंचाई के पानी की कमी को लेकर प्रदर्शन करते हुए गांधीनगर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें साणंद नाल सरोवर रोड पर रोकने की कोशिश की। 

अंसारी ने कहा, 'पानी संकट की समस्या को उठाने के लिए नाल सरोवर गांव के लोगों ने गांधीनगर तक रैली निकाले जाने की घोषणा की थी, जिसे पुलिस ने मंजूरी नहीं दी। बाद में जब रैली साणंद के निकट पहुंची तो पुलिस ने नेताओं को आगे नहीं जाने की सलाह दी।'

एसपी ने कहा, 'जब हम रैली के नेताओं से बात करने की कोशिश कर रहे थे तभी भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें 7 पुलिसवाले घायल हो गए। इसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए हमने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।'

अंसारी ने बताया, 'रैली में करीब 3000 लोग थे। हमने हिंसा के मामले में करीब 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।'

इस बीच पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। कांग्रेस ने भी पुलिसिया कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, 'पुलिस ने बीजेपी की सरकार के आदेश पर किसानों को पीटा। गुजरात की बीजेपी सरकार किसानों के आवाज को दबा रही है।'

HIGHLIGHTS

  • गुजरात के साणंद में किसानों की रैली में हुई पत्थरबाजी में एसपी आर वी अंसारी समेत 7 पुलिसवाले घायल
  • रैली में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है

Source : News State Buraeu

farmers-rally Gujrat Sanand Rally
      
Advertisment