MSP मामलें में चर्चा को तैयार हुई सरकार, संयुक्त मोर्चा से मांगे 5 नाम

संसद में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग पर अड़ गए थे. किसान नेताओं ने स्पष्ट कर दिया था कि जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनाया जाता वो आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. 

संसद में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग पर अड़ गए थे. किसान नेताओं ने स्पष्ट कर दिया था कि जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनाया जाता वो आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. 

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
MSP

MSP( Photo Credit : न्यूज नेशन)

संसद में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद केंद्र सरकार अब किसानों से एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य के मसले पर भी बातचीत को तैयार हो गई है. केंद्र सरकार ने इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा से पांच नाम मांगें हैं. वहीं, संयुक्त मोर्चा ने चार दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. संयुक्त मोर्चा की ओर से जारी बयान में कहा कि वह जल्द ही केंद्र को पांच नाम भेज देगा. इस दौरान किसान एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि संसद में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग पर अड़ गए थे. किसान नेताओं ने स्पष्ट कर दिया था कि जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनाया जाता वो आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Omicron: कोरोना से कई गुना घातक है Omicron Variant, जानें क्या है लक्षण 

माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से एमएसपी पर की गई इस पहले के बाद पंजाब के 32 किसान संगठन भी अपनी ओर से दो नामों का सुझाव दे सकते हैं. वहीं, सरकार संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भेजे जाने वाले पांच नामों को लेकर एक कमेटी का गठन कर सकती है, जो एमएसपी के मसले पर सरकार के प्रतिनिधियों से बात करेगी. किसान मोर्चा ने कहा है कि आने वाले तीन चार दिनों के भीतर सरकार को ये नाम भेज दिए जाएंगे. 

Source : News Nation Bureau

farmers-protest-live PM Modi on MSP latest-farmers-protest-news Law on msp Wheat MSP
Advertisment